Oneplus 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद यूजर्स को करना पड़ रहा है मुसीबतों का सामना

खबरें अभी तक। Oneplus 7 Pro स्मार्टफोन  यूजर्स के सामने एक ऐसी समस्या आ रही है जो कि यूजर्स को परेशान कर रही हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबित सामने आया है कि यूजर्स का फोन अपने आप रीबूट हो जाता है। इस फोन के यूजर्स को इस समस्या का सामना बार बार करना पड़ रहा है।

OnePlus  स्मार्टफोन हमेशा अपने यूजर्स के लिए नए मॉडल पेश करने में जुटा रहता है और काफी ज्यादा संख्या में लोगों में इसे पसंद भी किया जाता हैं। लेकिन इस बार 7 pro यूजर्स को इस स्मार्टफोन से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अपने आप ही रिबूट हो जाता है। इस फोन के यूजर्स को अचानक शटडाउन की परेशानी झेलनी पड़ रही है, साथ ही फोन अपने आप रीबूट हो जाता है। यूजर्स का कहना है कि फोन रीस्टार्ट करने के कुछ समय बाद भी दुबारा हैंग या रीबूट हो जाता है। जैसे ही OnePlus कंपनी को यूजर्स की इस समस्या का पता चला तो कंपनी ने यूजर्स से वादा किया कि वो इस परेशानी को जल्द ही ठीक करेंगे।