ऊना : आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर हुई मॉक ड्रिल,सेना की एक यूनिट भी हुई शामिल

ख़बरें अभी तक। भूकंप आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर ऊना जिला में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। मॉक ड्रिल के लिए तीन स्थानों को चुना गया था जिसमें ऊना का नंदा अस्पताल, डिग्री कॉलेज और न्यासा उद्योग टाहलीवाल शामिल थे। वहीं प्रशासन द्वारा सर्किट हाउस में कमांड पोस्ट तथा ऊना कालेज में चिकित्सा सहायता केंद्र व रिलीफ कैंप बनाये गए थे।

ऊना में हुई इस मॉक ड्रिल में पहली बार सेना की एक यूनिट भी मौजूद रही जिसमें मेजर रैंक के अधिकारियों सहित कुल 50 जवान शामिल थे। सेना की यह टुकड़ी अपने साथ आधुनिक उपकरण भी लाई थी। वहीँ इस दौरान अग्निशमन, होमगार्ड और पुलिस के जवानों ने भी अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया। वहीं विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी मॉक ड्रिल के दौरान अपने अपने काम में जुटे रहे। डीसी ऊना ने कहा कि आपदाओं से निपटने के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी करने के उद्देश्य से इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है।