महिंद्रा XUV300 ने का ऑटोमैटिक वर्जन लॉन्च

ख़बरें अभी तक । महिंद्रा XUV300 को भारतीय बाजार में ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प के साथ लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसमें ऑटो शिफ्ट टेक्नोलॉजी दी है. यह वेरिएंट सिर्फ W8 और W8 डीजल वेरिएंट्स में उपलब्ध है. महिंद्रा XUV300 AMT की कीमत 11.50 लाख रुपये और 12.70 लाख रुपये है, जो कि मैनुअल विकल्प से करीब 55,000 रुपये महंगी है. मौजूदा AMT यूनिट सिर्फ डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है और यह सभी महिंद्रा डीलरशिप्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. महिंद्रा XUV300 AMT वेरिएंट्स तीन कलर्स – Pearl White, Aquamarine और Red Rage में उपलब्ध है. महिंद्रा XUV300 AMT में कंपनी का नया 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 115 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. महिंद्रा का कहना है कि AMT वर्जन विशेष रूप से शहर के ग्राहकों और महिलाओं सहित उभरते बाजार क्षेत्रों को खुश करेगा, जो स्टार्ट-स्टॉप ट्रैफिक की स्थिति में एक ऑटोमैटिक की सुविधा की सराहना करते हैं.