ईरान ने ब्रिटेन को दी चेतावनी, कहा- भुगतना पड़ेगा परिणाम

ख़बरें अभी तक । अमेरिका और ईरान में बढ़ रहे तनाव के बीच सऊदी अरब को भारी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि संयुक्त अरब अमीरात के अपतटीय क्षेत्र फुजैरा में सऊदी अरब के दो तेल के टैंकरों पर हमला हुआ है. लेकिन अब तक अमीरात की ओर से यह साफ़ नहीं हो सका है कि हमले के पीछे कौन जिम्मेदार है.ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि ब्रिटेन को हमारा तेल टैंकर पकड़ने का परिणाम भुगतना होगा। ब्रिटिश नौसेना ने पिछली चार जुलाई को जिब्राल्टर द्वीप के पास 330 मीटर लंबे ग्रेस-1 नामक तेल टैंकर को यूरोपीय यूनियन (EU) के प्रतिबंधों का उल्लंघन कर कच्चा तेल सीरिया ले जाने के संदेह में पकड़ा था। तब से यह टैंकर जिब्राल्टर के तट पर खड़ा है.