हरियाणा सरकार ने सामान्य तबादलों पर लगाई रोक

ख़बरें अभी तक। हरियाणा सरकार ने सामान्य तबादलों पर रोक लगा दी है वहीं सरकार ने आर्म्स लाइसेंस बनाने पर भी रोक लगाई है। यह जानकारी राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने प्रेसवार्ता के दौरान दी। बेदी ने कहा सीएम स्तर पर ही कोई बहुत जरूरी तबादले होंगे। बेदी ने कहा चुनाव तक तबादलों और आर्म्स लाइसेंस बनाने पर रोक रहेगी। राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने देर रात को हुई हरियाणा कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक में लिए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि बीजेपी की सरकार ने तय किया है 90 विधानसभा क्षेत्रों में पन्ना प्रमुख औऱ अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर जिन बूथों पर लोकसभा चुनाव में पिछड़े है उन पर काम किया जाएगा।

इन पिछड़े बूथों के लिए सीएम,मंत्री ,केंद्रीय मंत्री और विधायकों की जिम्मेदारी लगाई गई है। जन आशीर्वाद यात्रा सीएम प्रदेश में शुरू करेंगे, ये यात्रा कालका के मंदिर से 18 अगस्त से शुरू होना प्रस्तावित। हरियाणा में सितंबर में बीजेपी विजय संकल्प रैली भी करेगी। नगर निगम की तर्ज पर नगर पालिका और नगर परिषदों के चुनाव भी डायरेक्ट करवाने की नीति बनाई है। जिला परिषद और नगर निगमों का सत्र विधानसभा सत्र की तरह बुलाने पर चर्चा की गई है। ये सत्र तीन दिन का होगा और हर तीन महीने में एक बार बुलाने पर चर्चा की गई है।