हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में अब होगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं, उच्च शिक्षा निदेशालय का फरमान

ख़बरें अभी तक । हिमाचल के सरकारी स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग ने नए फरमान जारी किए है. विभाग ने दसवीं और जमा दो कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की प्री बोर्ड परीक्षाएं करवाने के निर्देश जारी किए है. बताया जा रहा है कि प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम में सुधार लाने को उच्च शिक्षा निदेशालय ने यह फैसला लिया है.
बतातें चले कि उच्च शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि नवंबर और फरवरी महीने में दोनों कक्षाओं की प्री बोर्ड परीक्षाएं एससीईआरटी सोलन लेगा. उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने बताया कि सोमवार को सभी जिला उपनिदेशकों और जिला परियोजना अधिकारियों को इस बारें गाइड लाइन जारी की है.  नौवीं से जमा दो कक्षा तक के विद्यार्थियों की साल में दो बार परीक्षाओं के साथ चार महीनों में 50-50 अंकों के टेस्ट भी होंगे. मई-जून, जुलाई-अगस्त, सितंबर व अक्तूबर महीने में ये टेस्ट लिए जाएंगे. दो परीक्षाओं एवं चार टेस्ट का रिकॉर्ड स्कूल, जिला और राज्य स्तर पर तैयार किया जाएगा.