बसपा ने किया बड़ा एलान, अब नहीं होगा किसी से नहीं करेंगे गठबंधन, अकेले लड़ेंगे चुनाव

हरियाणा की सभी 90 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी अकेले ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इसके लिए वह किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। जींद में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने प्रदेश स्तरीय बैठक कर यह घोषणा की है। हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर है।

सभी पार्टियों ने विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस ली है। इसी बीच बसपा ने बीते रविवार को प्रदेश स्तरीय बैठक  की। इस बैठक के दौरान यह ऐलान किया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह हरियाणा की सभी 90 सीटों पर अकेले ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी। वहीं हरियाणा के प्रभारी डॉ मेघराज ने कहा कि अगर भाजपा में दम है तो वो बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की घोषणा करें।

उन्होंने कहा कि बसपा-इनेलो का चुनावी गठबंधन टूटने के लिए इनेलो जिम्मेदार है। आज भी अगर इनेलो परिवार अपने मतभेदों को भुलाकर एकजुट हो जाता है तो इससे प्रदेश की राजनीति में बड़ा बदलाव आएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में मुकाबला भाजपा और बसपा के बीच होगा, बाकी दल मुकाबले से बाहर हो जाएंगे।