अमरीका में कैलिफोर्निया में भूकंप के तेज झटके

ख़बरें अभी तक । अमरीका में 7.1 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र लॉस एंजल्स से 272 किलोमीटर उत्तर में जमीन की सतह से 40 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. अभी तक इस भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इसे कैलिफोर्निया के इतिहास का सबसे बड़ा भूकंप करार दिया जा रहा है. कैलिफोर्निया में गुरुवार को 6.4 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप के कारण लॉस एंजल्स में कई जगहों पर बिजली आपूर्ति ठप हो गई. वर्ष 1999 में ट्वंटीनाइन पाम्स मरीन कोर्प्स बेस में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था.