हरियाणा रोडवेज फर्जी टिकट घोटाले की जांच करेगी विजिलेंस की टीम, सीएम ने दी मंजूर

हरियाणा रोडवेज के फर्जी टिकट घोटाले की जांच विजिलेंस करेगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मंजूरी के बाद यह निर्णय लिया गया है। परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने हरियाणा रोडवेज के फर्जी टिकट घोटाले में विजिलेंस जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही परिवहन मंत्री ने सीएम मनोहर लाल की औपचारिक मंजूरी के लिए फाइल भेज दी है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की हरी झंडी के साथ ही विजिलेंस मामले की जांच शुरू कर देगी। इस दौरान सबसे पहले करनाल डिपो में हुए 94 लाख रुपये के फर्जी टिकट घोटाले का रिकार्ड कब्जे में लिया जाएगा। बता दें कि शिकायत के आधार पर हुई विभागीय जांच में करनाल डिपो का घोटाला ही सबसे पहले सार्वजनिक हुआ था।

उसके बाद अन्य रोडवेज डिपो के फर्जी टिकट घोटाले की जांच शुरू हुई। बताया जा रहा है कि विजिलेंस जांच के दौरान वह सभी डिपो आएंगे, जिनमें पिछले साल कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान 16 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच टिकट छपवाए गए हैं।