हरियाणा: ‘सीएम अनाऊंसमैंटस’ से संबंधित विकास कार्यों को वरियता के आधार पर तेजी से निपटाएं

ख़बरें अभी तक: हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर विकास कार्यों की गति को और अधिक तेज कर दिया है।  कृषि एवं किसान कल्याण, सतर्कता,मत्स्य, राजस्व, आपदा प्रबंधन एवं चकबंदी विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव नवराज संधू ने छह विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों के साथ उनके विधानसभा क्षेत्रों की ‘सीएम अनाऊंसमैंटस’ की समीक्षा की। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव  नवराज संधू ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ‘सीएम अनाऊंसमैंटस’ से संबंधित विकास कार्यों को वरियता के आधार पर तेजी से निपटाएं तथा समय-समय पर प्रगति रिपोर्ट भी दें।

बैठक में बताया गया कि  करनाल में स्थित कर्ण लेक का अपग्रेडेशन करके आधुनिकीकरण किया जा रहा है ताकि चंडीगढ़ व दिल्ली के बीच आने-जाने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने में और अधिक सफल सके। इस लेक पर 10.42 करोड़ रूपए की लागत से एक कन्वैंशन हॉल बनवाया जाएगा। इसके अलावा यहां एक म्यूजिकल फाऊंटेन तथा बागवानी-प्लांट भी लगाया जाएगा। नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के तरावड़ी कस्बा में 15.87 करोड़ रूपए की लागत से 50 बैड के अस्पताल को बनाने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। बैठक में नीलाखेड़ी के अलावा, करनाल, असंध, लाडवा, घरोंडा एवं थानेसर विधानसभा क्षेत्र में ‘सीएम अनाऊंसमैंटस’ के अनुसार किए जा रहे विकास कार्यों स्कूल, अस्पताल, स्टेडियम, सडक़ें, व्यायामशाला, कम्यूनिटी हॉल, बस स्टैंड आदि विकास कार्यों तेजी से करने के निर्देश दिए गए।