अफगानिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, 19 लोगों की मौत

ख़बरें अभी तक। अफगानिस्तान में रविवार को तालिबानी आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में देश के चुनाव आयोग के आठ कर्मचारियों सहित 19 लोगों की मौत हो गई। ये हमला ऐसे समय में हुआ जब अफगानिस्तान में 18 सालों से चले आ रहे युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिका और तालिबान के बीच कतर में बैठक चल रही है। रविवार को बैठक का दूसरा दिन था।

दक्षिण कंधार प्रांत के पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक तालिबानी आतंकवादियों ने विस्फोटक से भरी चार गाड़ियां रविवार रात मारूफ जिला केंद्र से टकरा दीं। धमका इतना तेज था कि जिला केंद्र पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और आठ चुनाव कर्मचारियों की मौत हो गई। जिस वक्त ये धमाका किया गया उस वक्त जिला केंद्र में 11 पुलिसकर्मी तैनात थे। धमाके इन सभी पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई जबकि 27 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अफगानिस्तान के इंडीपेंडेंट इलेक्शन कमीशन के प्रवक्ता जबीउल्ला सदात ने बताया कि सितंबर होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जिला केंद्र में मतदाताओं का नाम दर्ज किया जा रहा था।