जानिए, Mahindra और Honda की किमतों में कितनी हुई बढ़ोतरी

ख़बरें अभी तक: महिंद्रा और होंडा कार्स इंडिया ने भारत में अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं। 01 जुलाई यानी सोमवार से होंडा और महिंद्रा की नई खरीदने के आपकी जेब अब कुछ ज्यादा ही ढीली हो जाएगी। कच्चे माल की कीमतों में इजाफा और नए सेफ्टी रेगुलेशन्स के चलते दोनों कंपनियों को दाम बढ़ाने पड़े हैं। एक तरफ जहां कार कंपनियों की सेल लगातार गिर रही है, वहीं गाड़ियों की कीमतों में भी लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। ऐसे में ऑटो सेक्टर की बिक्री की रफ्तार कितनी तेज होगी यह कहना अभी मुश्किल है।Mahindra अपने सभी वाहनों की कीमतों में 36,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी।इस समय कंपनी के पास KUV100 NXT, Scorpio, Bolero, TUV300, XUV500 और XUV300 जैसी गाड़ियां हैं। इस समय महिंद्रा अपनी नेक्स्ट जेनरेशन स्कॉर्पियो पर काम कर रही है, जिसे जल्द ही भारत में लांच किया जायेगा। जबकि कुछ समय पहले कंपनी ने Thar700 का स्पेशल लिमिटेड एडिशन लांच किया था। वहीं होंडा ने भारत में 1 जुलाई से अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में 20,000 रुपये तक का इजाफा कर दिया है। इस समय कंपनी भारत में छोटी कार Brio से लेकर CR-V जैसी गाड़ियां बेचती है और इनकी कीमत 4.73 लाख रुपये से लेकर 43.21 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है। होंडा ने कुछ समय पहले ही सिविक का नया मॉडल बाजार में उतारा था, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। कीमतें बढ़ने से इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर ही पड़ने वाला है।