हरियाणा: भिवानी में बारिश के साथ मौसम ने बहली करवट गर्मी से मिली राहत

ख़बरें अभी तक। भिवानी में हल्की बारिश ने जहां एक तरफ मौसम को करवट दी है तो वहीं दूसरी तरफ से किसानों के चेहरे पर भी रौनक लाकर खड़ी कर दी है। बारिश ने किसानों की फसलों में रंगत भर दी है। इससे कपास,चरी व अन्य पशु चारे की फसल को लाभ मिला है। एक सप्ताह पहले हुई बारिश के बाद ह्यूमस व गर्मी बढ़ गई थी। आज हुई बारिश में बच्चों ने भी खूब मस्ती की।

लेकिन आज हुई बारिश से किसानो के चेहरे खिले हुए हैं और यह बारिश किसानों की फसलों के लिए एक प्रकार से वरदान है। इससे एक पानी की बचत भी किसानों को हुई है। यदि इस प्रकार की हल्की बारिश समय समय पर होती है तो किसानो को काफी हद तक लाभ मिलता है। किसानो ने कहा कि इस बारिश का चारे सहित अनेक फसलों में बहुत फायदा है।