ट्विटर पर आपत्तिजनक बयान नहीं दे पाएगें लोग, कंपनीNEW करेगी ये कार्रवाई

ख़बरें अभी तक । ट्विटर अब आपत्तिजनक और भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं को नहीं बख्शेगा. कंपनी ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर से जुड़े पॉपुलर नेता, वेरिफाइड यूजर्स और एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स वाले यूजर के पोस्ट खास नजर रखी जाएगी. पॉलिसी का उल्लंघन करने पर नोटिस तक भेजा जाएगा. गुरुवार को ट्विटर सेफ्टी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि यह नोटिस स्क्रीन पर ही दिखेगा, जिसे क्लिक और टैप कर यूजर इसमें दिए गए स्पष्टीकरण को देख सकेगा। यह यूजर के होम टाइमलाइन, सर्च जैसी कई जगाहों पर दिखाई देगा. यूजर को ट्वीट के साथ एक लाइट ग्रे कलर का बॉक्स भी दिखाई देगा, जिसमें उन्हें यह पता चलेगा कि यह पोस्ट विवादित है.