जानिए, कौन है हिमाचल में ‘नाटी किंग’ के नाम से मशहूर गायक

ख़बरें अभी तक। हिमाचल में ‘नाटी किंग’ के नाम से मशहूर कुलदीप शर्मा के बारें में हिमाचल में तो सभी लोग जानते है। लेकिन अब हिमाचल से बाहर भी लोग उन्हें जानने लगे है। उनकी नाटी के बिना हिमाचल में कोई शादी, त्योहार पूरे नहीं होते है। गायक कुलदीप शर्मा ने हिमाचल में बहुत नाम कमाया है। उनके गायकी के हिमाचल के लोग दिवाने है।बता दें कि महासवीं बोली की नाटी से मशहूर गायक कुलदीप शर्मा की पहाड़ी एलबम ‘धमाका’-2018 को दो माह के भीतर 25 लाख व्यू मिले थे। वहीं 2019 एलबम ‘धमाका’ के व्यू 4.1 मिलियन हो गए है। वहीं कुलदीप शर्मा का सॉन्ग ‘ठेके दारनिए’ को भी लोगों द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है। इस पहाड़ी गाने को अब तक 5.3 मिलियन लोग देख चुके है।वहीं कुलदीप शर्मा बड़े बैनर की हिमाचली कॉमेडी फिल्म ‘यारियां’ में बतौर अभिनेता नजर आ रहे हैं। 26 अप्रैल को यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड हुई थी जिसमें कुलदीप शर्मा ने कहा उनकी इस फिल्म की शूटिंग दो महीने में पूरी हो जाएगी। यह कॉमेडी फिल्म दो दोस्तों की कहानी पर केंद्रित है।कुलदीप इससे पहले वर्ष 2005 में ‘तेरे प्यारो री तांई’ और हिमाचली ‘शोले ‘में अभिनय कर चुके हैं।12 साल के बाद वह एक बार फिर बड़े परदे पर नजर आएंगे। इसकी शूटिंग 25 अप्रैल से शुरू हो गई और ढांगवाला प्रोडक्शन के बैनर तले यह फिल्म जल्द ही बनेगी, जिसमें कुलदीप शर्मा लीड रोल में नजर आएंगे।साथ ही नालागढ़ उपमंडल के ढांग निवासी मशहूर निर्माता, अभिनेता पोलाराम ढांगवाला भी इस मूवी में अभिनय करेंगे। बता दें कि पोलाराम ढांगवाला गिद्दे के लिए मशहूर हैं। उन्होंने फौजियां दी फैमिली व फौजी चला ससुराल में अभिनय किया है इसके साथ ही उन्होंने पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। ‘तनु वेड्स मनु’ में भी उन्होंने किरदार निभाया था।बता दें कि कुलदीप शर्मा ने 100 से अधिक हिट लोकगीतों और 100 से अधिक एलबम निकाली है वहीं वे 50 से ज्यादा वीडियो सॉन्ग भी बना चुके है। कुलदीप ने वर्ष 2002 से अपने कॅरिअर की शुरुआत की थी। वहीं उनके सभी गानों को हिमाचल के लोगों ने ही नहीं, बल्कि कई प्रदेशों के लोगों ने उन्हें प्यार दिया है। कुलदीप शर्मा ने देश के हर कोने में जाकर अपनी प्रस्तुती दी है फिर चाहे वो सोलन का प्रसिद्ध शूलिनी मेला हो या फिर कुल्लू का दशहरा, कोटखाई का महासू का मेला हो। कुलदीप ने प्रदेश के हर एक मेले में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। वहीं अब देखना होगा कि ‘यारियां’ फिल्म के माध्यम से वे लोगों का कितना दिल जीत पाते है।वहीं अब आपको बता दें कि ‘नाटी किंग’ कुलदीप शर्मा का जन्म 26 अगस्त को ठियोग के गांव में हुआ था। इनके पिता का नाम बाबू राम था और इनकी माता का नाम बेगी देवी था, जो अपने समय में एक मशहूर गायिका रह चुकी है।  1994 में 16 साल की उम्र इनका पहला गाना आया था, और 1997 कुलदीप ने पहला स्टेज शो किया था। उनका पहला हिमाचली वीडियो सॉन्ग ‘नीरु चली घुमदी’ था। जो लोगों द्वारा काफी पंसद किया गया था।