गूगल मैप बताएगा ट्रेन में कितनी है भीड़, जल्द मिलेगी सुविधा

ख़बरें अभी तक । गूगल मैप अब अपने यूजर्स के लिए एक नई सुविधा देने जा रही है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस और ट्रेन में यात्रा करने वाले यूजर्स को गूगल मैप पर यह भी पता चलेगा कि उसमें कितनी भीड़ है. फिलहाल इस नए अपडेट को कंपनी दुनिया के 200 शहरों के एंड्रॉयड और आईओस यूजर्स के लिए जारी करेगी. जल्द ही भारत में भी जारी किया जाएगा.अभी तक गूगल की लाइव ट्रैफिक सर्विस कुछ ही शहरों तक सीमित थी जो अब बाकी शहरों के लिए जारी की जाएगी. इसके अलावा कंपनी एक और फीचर जारी करेगा जिसमें यूजर को ट्रेन या बस में होने वाली भीड़ के बारे भी पता चलेगा. गूगल अपनी मैपिंग एप्लीकेशन में नई प्रेडिक्शन तकनीक को पेश करेगी जिसे लेकर गूगल पिछले एक साल से काम कर रही थी. इसे दुरुस्त करने के लिए कंपनी बस और ट्रेन में सफर करने वाले यूजर से राइड की रेटिंग ले रही थी, इसके साथ ही उनसे यह भी पूछा जा रहा था कि ट्रेन में कितनी भीड़ है.इसके अलावा कंपनी ने बस या टैक्सी के लेट होने की लाइव जानकारी भी देगी. इसे खासतौर पर उन जगाहों पर दिया जाएगा जहां लोकल एजेंसी द्वारा यात्रियों को वाहन लेट होने की कोई जानकारी नहीं दी जाती.