राम रहीम के खिलाफ लॉयर्स फॉर ह्यूमन राइट्स

खबरें अभी तक। लॉयर्स फॉर ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल के महासचिव नवकिरण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.. राम रहीम को पैरोल देने के खिलाफ नवकिरण सिंह ने कहा कि लॉयर्स फॉर ह्यूमन राइट्स पिछले 12 साल से गुरमीत राम राहिम के खिलाफ अलग अलग केस लड़ रही है। साध्वी, छत्रपति हत्या कांड, रंजीत सिंह हत्या मामले शामिल है। 5 के 5 केसों में हमारी टीम कानूनी लड़ाई में बढ़ चढ़कर मदद कर रही है।

नवकिरण सिंह ने कहा आजकल गुरमीत राम रहीम को पैरोल देने में हरियाणा सरकार भी दिलचस्पी दिखा रही है। कहा कानून में है कि जब कोई एक साल सजा काट ले तो उसे खेती के लिए पैरोल मिल सकती है, लेकिन जमीन ट्रस्ट के नाम पर है. जबकि पंचकूला हिंसा के बाद डेरे की जमीन भी अटैच की गई है।