ख़बरें अभी तक। गुजरात में मानसून का कहर देखने को मिला है। इन दिनों गुजरात में बरसात जारी है। भावनगर जिले में अतिवृष्टि के कारण पानी भरने से अहमदाबाद से आयी कार पानी के भीषण प्रवाह बह गई। जिसमें चालक सहित सात लोग डूब गए। इनमें से चार लोगों को बचा लिया गया है। बाकी तीन की तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद शहर के वस्त्रापुर क्षेत्र का एक परिवार भावनगर जा रहा था। यहां भावनगर के अखलोल नदी में आयी भीषण बाढ़ के कारण चित्रा के पास पहुंचते ही कार बंद हो गई। कार में कार चालक केयूर भाई, रीटा बेन, आराध्या, चेतन, दिनेश, लताबेन, और नेहा बेन बैठी हुई थी।
तभी बंद कार को धक्का लगाने के लिए लोग कार में से उतरे लेकिन पानी के तीव्र प्रवाह में ये सब बहने लगे। स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिलते ही चेतन, दिनेश, नेहा और केयूर को बचा लिया वहीं रीटा बेन, आराध्या और लताबेन पानी में डूब गई।