HSSC द्वारा निकाली गयी भर्तियों की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

खबरें अभी तक। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा अभी हाल ही में निकाली गयी विभिन्न पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाने से युवाओं ने राहत की सांस ली है। रेवाड़ी में सरकार और आयोग का आभार जताते हुए युवा अभ्यर्थियों ने कहा है, कि ऑनलाइन फॉर्म की तारीख बढ़ाने से उन्हें फॉर्म अप्लाई करने के लिए थोड़ा और समय मिल गया।

इससे पहले वेबसाइट पर लोड अधिक होने के कारण एचएसएससी का सर्वर बिजी चल रहा था. जिस कारण युवाओं को फॉर्म भरने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन सरकार ने अब हरियाणा पुलिस सिपाही और पटवारी की तारीख 28 जून से बढाकर 13 जुलाई कर दी है और साइट को भी दुरुस्त कर दिया है, जिस कारण युवा अभ्यर्थियों में ख़ुशी का माहौल है।

युवाओं ने सरकार से बाकी पदों पर भी अंतिम तिथि बढ़ाये जाने की मांग की है। यहां हम आपको बता दें कि एचएसएससी द्वारा अभी हाल ही में हरियाणा पुलिस कांस्टेबल, क्लर्क, पटवारी, नहरी पटवारी और ग्राम सचिव समेत विभिन्न पदों पर करीब दस हज़ार से अधिक नौकरीया निकाली थी जिनकी 25 और 28 जून तक ऑनलाइन भरने की अंतिम तारीखे थी जो अब बढ़ा दी गयी है।