गुरमीत राम रहीम की पैरोल को लेकर कृष्ण लाल पवार का बयान

ख़बरें अभी तक। गुरमीत रहीम की पैरोल को लेकर जेल मंत्री कृष्ण लाल पवार का बयान आया है। कृष्ण लाल पवार ने कहा कि हरियाणा सरकार बाबा गुरमीत रहीम को पैरोल की मंजूरी देने को तैयार है। सिरसा पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट आने के बाद पैरोल की मंजूरी मिल सकती है। कृष्ण लाल पवार ने कहा कि 1 साल की सजा के बाद पैरोल लेने का राम रहीम व हर बंदी का अधिकार है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भी पैरोल दे सकते थे, विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है विरोधी और विपक्ष समाप्त हो चुका है। पैरोल के बाद पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन व पुलिस अधीक्षक बाबा गुरमीत राम रहीम को हाजिरी लगाने का प्रावधान करेगी ताकि वह विदेश ना भाग सके।

राम रहीम के पैरोल को लेकर हरियाणा सरकार किसी भी समय मंजूरी दे सकती है। रोहतक व सिरसा के पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है, जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हमारे सुप्रिडेंट ने उनके आचार व्यवहार में अच्छा पाया गया है, जिसके चलते हर बंदी को चाहे वह राम रहीम या कोई और 1 साल के बाद का पैरोल  लेने का अधिकार है, उस पैरोल के दौरान वह अपना कोई भी घरेलू काम जमीन का काम कर सकता है, विरोधियों का जवाब देते हुए पंवार ने कहा कि विपक्ष व् विरोध खत्म हो चुका है, उन्हें अब कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है।