पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ इजाफा, जानिए नई कीमत

खबरें अभी तक। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़कर 66 डॉलर प्रति बैरल के आंकड़े पार पहुंच गए है। बता दें कि कच्चा तेल इस महीने में आज सबसे ज्यादा महंगा हुआ है। इसी के चलते पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गुरूवार को  बढ़ोतरी देखने को मिली है। आज पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।  तो साथ ही  दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में डीजल का भाव 5 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया गया है। मुंबई में डीजल के लिए 6 पैसे प्रति लीटर अधिक महंगा हुआ है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 70.12 रुपये, 75.82 रुपये, 72.38 रुपये और 72.84 रुपये प्रति लीटर भुगतान करना पड़ रहा है।साथ ही चारों  महानगरों में ग्राहकों को डीजल के लिए क्रमश: 63.95 रुपये, 67.05 रुपये, 65.87 रुपये और 67.64 रुपये प्रति लीटर का भुगतान कर रहे है।