बीड़ी का गुल कपड़ो में गिरने से लगी आग, हरियाणा पुलिस के जवान की जलने से हुई मौत

फतेहाबाद के गांव धांगड़ के एक पुलिसकर्मी की बीड़ी के गुल से कपड़ों में आग लगने के कारण मौत हो गई। मृतक पुलिसकर्मी सिरसा जेल में वार्डन के पद पर तैनात था। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि शनिवार को जेल वार्डन रमेश कुमार अपने घर पर था और इस दौरान जब वह बीड़ी पी रहा था, तो अचानक बीड़ी का गुल कपड़ों में गिर गया और कपड़ों में आग लग गई।

कपड़ों में आग लगने से रमेश कुमार बुरी तरह झुलस गया और परिजनों ने उसे तुरंत हिसार के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान बीते दिन रमेश कुमार की मौत हो गई। डीएसपी ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने मृतक जेल वार्डन रमेश कुमार के भाई पवन कुमार के बयान पर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।