दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास लगी भीषण आग, मेट्रो सेवा की गई स्थगित

खबरें अभी तक। दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास पुराने फर्नीचर मार्किट में भीषण आग लग गई है। घटना से पूरे इलाके में भगदड़ का माहौल बन गया है। इस तरह आग की लपटों को देख घबराए लोगों ने तत्‍काल दमकल विभाग को सूचना दी। जिसके तुरंत बाद मौके पर 17 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की।

दमकल विभाग ने बताया कि उन्‍हें सुबह करीब पांच बजकर 55 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद 15 फायर की गाड़िया मौके पर भेजी गईं। वहीं बताया जा रहा है कि आग इतनी खतरनाक थी कि दो और गाड़िया भेजनी पड़ीं। वहीं बेहद मशक्‍कत के बाद आग पर निय‍ंत्रण पाया लिया गया है।

मेट्रो सेवा रोकी गई: वहीं आपको बता दें कि दमकल विभाग की सलाह मानते हुए दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो सेवा स्थगित कर दी है। मेट्रो और सवारियों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए शाहीन बाग से बॉटेनिकल गार्डन तक मेट्रो सेवा को रोक दिया गया है। इस बार में कहा जा रहा है कि आग ठंडी होने और स्थिति सामान्‍य होने के बाद दोबारा मेट्रो सेवा को बहाल किया जाएगा।