NIT हमीरपुर में नौंवे दीक्षांत समारोह का किया गया आयोजन, छात्रों ने हिमाचली परिधान में हासिल की डिग्रियां

ख़बरें अभी तक। एनआईटी हमीरपुर में नौंवे दीक्षांत समारोह करा आयोजन किया गया। जिसमें आईआईटी रुड़की के डायरेक्टर अजीत चतुर्वेदी बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। समारोह के दौरान छात्रों ने हिमाचली परिधान में डिग्रियां हासिल की। समारोह में एनआईटी से साल 2014 से 2017 तक को पास आउट छात्रों ने हिस्सा लिया। समारोह में 2715 उपाधियां प्रदान की गई।

एनआईटी डायरेक्टर प्रो विनोद यादव ने बताया कि समारोह में 2715 उपाधियां पद्रान की  जिसमें 84 पीएचडी, 723 स्नातकोतर और 1908 स्नातक की डिग्रियां दी गई। उन्होंने बताया कि डिग्रियां लेने वाले छात्र छात्राओं को कुर्ता पायजामा पहन कर डिगिंयां दी गई।

आईआईटी रूडकी के डायरेकटर प्रो अजीत कुमार चतुर्वेदी ने एनआईटी के अध्यापकों व छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें यहां पर आकर बहुत खुशी हुई है। उन्होंने कहा कि एनआईटी हमीरपुर बहुत उंचाईयों पर है और उन्हें उम्मीद है कि आगे भी एनआईटी हमीरपुर दिन दोगुनी रात चैगुनी उन्नति करेगी और सफलता की ओर अग्रसर होगी।