डॉक्टरों में रोष बरकरार : आज करीब 10 लाख डॉक्टर हड़ताल पर, स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल

ख़बरें अभी तक । पश्चिम बंगाल से शुरु हुई डॉक्टरों की हड़ताल का सिलसिला अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में आज फिर डाक्टर देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने रविवार को केंद्रीय चिकित्सक सुरक्षा कानून लाने की मांग करते हुए सोमवार सुबह 6 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक हड़ताल का एलान किया है। आईएमए के बैनर तले देश भर में करीब 3 लाख से ज्यादा डॉक्टर हड़ताल में शामिल होंगे।

सरकारी अस्पतालों के रेजीडेंट व आयुष के डॉक्टर भी हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में करीब दस लाख डॉक्टर ओपीडी में नहीं दिखेंगे। जिसके कारण मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी।हालांकि आपातकालीन वार्ड, प्रसूति और पोस्टमार्टम इत्यादि बाधित नहीं रहेंगे, यह लोगों के लिए राहत की बात है।

गौरतलब हो कि  पश्चिम बंगाल के एनआरएस कॉलेज में दो जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट के बाद पूरे देश के डॉक्टरों में रोष है। बीते शुक्रवार और शनिवार को देशभर में हड़ताल के बाद अब सोमवार को भी काम नहीं करने का निर्णय लिया है।