अमेरिकी के सेब पर बढ़ा आयात शुल्क, हिमाचल के सेब को अब मिलेंगे अच्छे दाम

ख़बरें अभी तक । हिमाचल के सेब बागवानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. भारत सरकार ने अमेरिका पर लगने वाले आयात शुल्क को बढ़ा दिया है. इसके बाद अब हिमाचल के बागवानों को सेब के अच्छे दाम मिल सकतें है. बताया जा रहा है कि भारत में अमेरिका से आने वाले सेब पर रविवार से आयात शुल्क 25 फीसदी बढ़ रहा है। अब अमेरिकी सेब 75 फीसदी आयात शुल्क चुकाने के बाद ही देश भर की मंडियों में आ सकेगा. इससे पहले अमेरिका के सेब के अच्छे दाम होने के चलते हिमाचल के सेब को उचित दाम नहीं मिल पाते थे . हिमाचल के बागवानों के यह पहली मांग थी कि अमेरिका पर लगने वाले आयात शुल्क को बढ़ाया जाए. मोदी सरकार ने इस बार हिमाचल के बागवानों को यह बड़ी सौगात दे दी है. हिमाचल में हर साल सेब के दो से चार करोड़ पेटियों की पैदावार होती है. ज्यादातर सेब हिमाचल में शिमला व किन्नोर जिला में होता है. भारत सरकार ने सरकार ने सेब, नाशपाती, बादाम, अखरोट और दालों समेत 29 अमेरिकी वस्तुओं पर 16 जून से जवाबी आयात शुल्क लागू करने का निर्णय लिया है.