पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार चौथे दिन भी गिरावट जारी

ख़बरें अभी तक। पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में गिरावट का सिलसिला लगातार चौथे दिन भी जारी है। जहां रविवार को भी तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। रविवार को पेट्रोल 6 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। वहीं डीजल की कीमतों में 9 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई है। आपको बता दें कि शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 19 से 20 पैसे की कटौती हुई थी। तो वहीं, डीजल की कीमतों में 24-26 पैसे की कटौती देखने को मिली थी। पिछले 4 दिन में दिल्ली में पेट्रोल 50 पैसे और डीजल 55पैसे लीटर सस्ता हो गया है।

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार शनिवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकता और चेन्नई में पेट्रोल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 69.93 रुपये, 75.63 रुपये, 72.19 रुपये और 72.64 रुपये प्रति लीटर भुगतान करना पड़ रहा है। वहीं चारों महानगरों में ग्राहकों को डीजल के लिए क्रमश: 63.84 रुपये, 66.94 रुपये, 65.76 रुपये और 67.73 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है।

दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटकर पांच महीने के निचले स्तर पर आ गई हैं। दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल 69.93 रुपये लीटर मिलने लगा है और डीजल 63.84 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में रही नरमी के कारण ही भारत में पेट्रोल और डीजल के भाव रोजाना घट रहे हैं।