डॉक्टरों से CM ममता की अपील, हम हर शर्त मानने को तैयार, फिर से शुरु करें उपचार प्रक्रिया

खबरें अभी तक। डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर पश्चिम बंगाल की सरकार पर लगातार दबाव बना हुआ है. लगातार चल रही डॉक्टरों की हार को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी ममता बनर्जी से इस मामले में तत्काल विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.  हालांकि इस मामले का समाधान निकालने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने डॉक्टरों से इस मामले में शांति पूर्ण ढंग से बातचीत करने के लिए भी कहा था. लेकिन डॉक्टरों ने इस बात से इंकार करते हुए कहा कि जब तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी माफी नहीं मांगती तब तक हड़ताल खत्म नहीं करेंगे. अब इस पूरे मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने प्रेस कन्फ्रेंस कर डॉक्टरों की सभी शर्तों को मानने का निर्णय लिया है.

पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा राज्य आवश्यक कदम उठाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. राज्य ने निजि अस्पताल में भर्ती जूनियर डॉक्टर के चिकित्सा उपचार के सभी खर्चों को वहन करने का निर्णय लिया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा हमने उनकी सभी मांगे मान ली हैं. मैंने अपने मंत्रियों, प्रधान सेक्रेटरी को डॉक्टरों से मिलने के लिए भेजा था, कल और आज डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए 5 घंटे इंतजार किया लेकिन वे नहीं आए. आपको संवैधानिक संस्था को सम्मान देना होगा. वहीं ममता बनर्जी ने डॉक्टरों से अपिल करते हुए कहा कि वे अपना काम फिर से शुरु करें लोग चिकित्सा उपचार की प्रतीक्षा कर रहे हैं.