बिहार में ‘चमकी’ का कहर जारी, बीते 24 घंटों में 13 बच्चों की मौत

खबरें अभी तक। बिहार में इन दिनों चमकी बीमारी का कहर जारी है. चमकी बीमारी से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 80 के पार पहुंच चुकी है. अकेले मुजफ्फरपुर में ही 69 बच्चों की मौत हो गई है. बीते 24 घंटों में एसकेएमसीएच और केजरीवाल अस्पताल में भर्ती 13 बच्चों की मौत हो गई है, और 80 बच्चों की इलाज जारी है. इस साल जनवरी माह से अब तक संदिग्ध बीमारीयों से मरने वाले बच्चों की संख्या 180 के पार पहुंच गई है. सरकार ने अब तक इस मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है.

Image result for बिहार में चमकी बुखार से मचा कोहराम

दिन-प्रतिदिन मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. चमकी बीमारी की चपेट में 1 से 15 साल के बच्चे ही आ रहे हैं. मरने वाले बच्चों में ज्यादातर बच्चे 1 से 7 साल के हैं. इस पूरे मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने केंद्र से पूरा सहयोग देने की बात कही है. इस पूरे मामले पर बोलते हुए शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा केंद्र सरकार इस पूरे मामले पर पूरा सहयोग करेगी. इसी दौरान बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मुजफ्फरपुर में हालात का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे.

Image result for बिहार में चमकी बुखार से मचा कोहराम