UPSC IAS Prelims Result 2019: जानिए, कब जारी होगा IAS का परीक्षा परिणाम

ख़बरें अभी तक। संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विसेज आईएएस (IAS) प्रीलिम्‍स परीक्षा का परिणाम जुलाई में घोषित होगा। परीक्षा में शामिल छात्र अपना रिजल्‍ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं। दरअसल ताजा अपडे्टस के मुताबिक माना जा रहा है कि 10 जुलाई को यूपीएससी की ओर सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट को जारी किया जा सकता है।

UPSC IAS का कट ऑफ कई फैक्‍टर पर तय किया जाता है, जैसे कुल रिक्त पद, प्रत्येक चरण में आने वाले उम्मीदवारों की संख्या, कठिनाई का स्तर, आरक्षण मानदंड, अंकन योजना और पिछले वर्षों के कट ऑफ। UPSC सिविल सेवा कट ऑफ, IAS मेन्स के लिए चयनित अंतिम उम्मीदवार द्वारा प्राप्त न्यूनतम अंक के आधार पर कटऑफ तैयार किया जाता है।