वैष्णों देवी और अमरनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगी रेलवे, देखिए सूची

अमरनाथ यात्रा और वैष्णो देवी जाने वालों के लिए रेलवे स्पेशन ट्रेनें दौड़ा रहा है। इसके लिए टाइमिंग और शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। सीनियर डीसीएम हरिमोहन ने बताया कि गर्मियों की छुट्टियां और अमरनाथ यात्रा के शुरू होने की स्थिति को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है।

अमरनाथ यात्रा को लेकर 04401/04402 आनंद विहार-उधमपुर-आनंद विहार बीआई साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इस ट्रेन को आंनद विहार से सोमवार और वीरवार को चलाया जाएगा, जो 1 जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक 14 बार यात्रा करेगी।

04402 को उधमपुर से मंगलवार और शुक्रवार को चलाया जाएगा, जो 02 जुलाई से 16 अगस्त तक चलेगी। इसमें 13 स्लीपर, 06 जनरल, 02 एसएलआरडी के साथ कुल 21 कोच हैं। इसी तरह 04917/04918 सहारनपुर-ब्यास-सहारनपुर चलाई जा रही है।

04917 को सहारनपुर से ब्यास के बीच 28 जून को चलाया जाएगा। वहीं ब्यास से सहारनपुर के बीच में 30 जून को चलाया जाएगा। यह ट्रेन सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, जगाधरी कार्यशाला, अंबाला कैंट, ब्यास से होकर जाएगी।

वहीं वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए भी स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 06521/06522 यशवंतपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-यशवंतपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल चलाई जा रही है।

ट्रेन यशवंतपुर से वीरवार को और श्री वैष्णो देवी कटरा से सोमवार को चलाई जाएगी। इस ट्रेन में 2 सामान्य कोच, 6 स्लीपर, 3 तृतीय एसी, 1 द्वितीय एसी, 2 एसएलआर/डी के साथ कुल 14 कोच होंगे। यह ट्रेन 19 जून से 19 जुलाई तक चलाई जाएगी।