अजय चौटाला नही बल्कि OP Chautala की बैरक से मिला अवैध समान, दिल्ली पुलिस करेगी जांच

 

दिल्ली में तिहाड़ जेल में पूर्व सीएम ओपी चौटाला की बैरक से अवैध सामान मिला है जिसकी पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है। समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के हवाले से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। यह सामान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में सजा काट रहे ओपी चौटाला के कमरे से बरामद किया गया है। हालांकि इस मामले में जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने ओपी चौटाला के कमरे से मोबाइल फोन और अवैध सामान बरामद होने की पुष्टि की है। लेकिन यह सामान किसका है यह अभी तक जांच का विषय है।

आपको बता दें कि ओपी चौटाला हाल ही में 14 दिन की फरलो काटकर दो दिन पहले ही जेल में पहुंचे थे। वहीं पुलिस की तरफ से बताया जा रहा है कि यह सामान सिर्फ ओपी चौटाला के कमरे से बरामद किया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि ओपी चौटाला के कमरे में दो ओर कैदी भी है, ऐसे में उन लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं मोबाइल फोन पर किसने बात की है इस बारे में तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से जांच की जा रही है।