हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली भर्तियां

ख़बरें अभी तक। हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए हरियाणा सरकार ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सरकारी विभागों में भर्तियां निकाली है। जहां लंबे समय से खाली पड़े कैनाल पटवारी के 1100 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकार के निर्देश पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इन पदों पर पक्की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।

18 जून से आयोग की वेबसाइट पर आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदक 2 जुलाई दोपहर बारह बजे तक आवेदन कर सकते हैं। और आवेदक को पांच जुलाई तक भर्ती संबंधी फीस जमा करानी पड़ेगी। कुल 1100 पदों में से सामान्य श्रेणी में 473 पद भरे जाएंगे, इनमें नॉन एक्ससर्विस मैन 385, एक्ससर्विस मैन के 77 और ईएसपी श्रेणी के 11 पद शामिल हैं। बता दें कि 220 पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रखे गए हैं। इनमें नॉन एक्ससर्विस मैन के 187, एक्स सर्विस मैन के 22 और ईएसपी श्रेणी के 11 पद हैं।

बीसी-ए श्रेणी के 176 पदों में से 148 पद नॉन एक्ससर्विस मैन, 22 एक्स सर्विसमैन और 6 पद ईएसपी श्रेणी के हैं। 121 पद बीसी-बी श्रेणी के लिए आरक्षित किए गए हैं। इनमें 83 पद नॉन एक्स सर्विसमैन, 33 एक्ससर्विसमैन व 5 ईएसपी श्रेणी के हैं। आर्थिक रूप से पिछड़े आवेदकों के लिए 110 पद आरक्षित रहेंगे। सभी पदों के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है। 18 से 42 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं।