बारिश से पहाड़ों पर फिरसे हुई ठंडक, तुफान से बागवानों को पहुंचा नुकसान

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में हुई बारिश व तेज तुफान के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बुधवार को हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश हुई है.प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में करीब 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है. एक ही दिन में कल्पा व भुंतर में अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और केलंग में 10 डिग्री सेल्सियस गिरा. पिछले कई दिनों से पहाड़ो में आग बरस रही थी, अधिक गर्मी होने के चलते प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
वहीं दूसरी तरफ किसानों व बागवानों को बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है . हिमाचल में अंधड़ चलने से सेब, नाशपाती सहित अन्य फलों को काफी नुकसान हुआ है. तुफान से उपरी शिमला में सेब की फसल तबाह हो गई है. हिमाचल में हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है.