बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में चमकी बुखार का कहर जारी

ख़बरें अभी तक। बिहार में एईएस (एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम) का कहर बढ़ता जा रहा है। इस जानलेवा बीमारी से अब तक 52 बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि कई बच्चे अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। पिछले 24 घंटे में चार बच्चों की मौत हुई है जबकि 22 नए बच्चे बीमार हुए हैं। सीतामढ़ी और शिवहर में 7 बच्चों की जान बुखार ने ली है।

केंद्र और बिहार की नीतीश सरकार इस मुसीबत से निपटने के लिए जोर लगा रहे हैं बावजूद इसके बच्चों की मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। वहीं 24 बच्चों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली गई है। अस्पताल की एम्बुलेंस से बच्चों को निःशुल्क घर भेजा जा रहा है साथ ही SKMCH की पहल से बीमार बच्चों के माता-पिता को मुफ्त में भोजन दिया जा रहा है।