अमेरिका बिज़नेस पत्रिका फोर्ब्स ने जारी की सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची

ख़बरें अभी तक। अमेरिका बिज़नेस फोर्ब्स पत्रिका ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी की है। इस सूची में केवल एक भारतीय खिलाड़ी शामिल है जिनका नाम विराट कोहली हैं, कोहली को इस सूची में 100वां स्थान मिला है। बता दें कि क्रिकेटर विराट कोहली की कुल कमाई 25 मिलियन डॉलर हैं, इसमें 21 मिलियन डॉलर विज्ञापन की कमाई है जबकि शेष 4 मिलियन डॉलर उनका वेतन है।

आइए जानते है टॉप 10 सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों के नाम

  • इस सूची में प्रथम स्थान पर अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लिओनेल मेसी है, उनकी कुल कमाई 127 मिलियन डॉलर है। मेसी ला लीगा में विश्व प्रसिद्ध बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के लिए खेलते हैं।
  • दूसरे स्थान पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो है रोनाल्डो पुर्तगाल के शानदार फुटबॉलर है, उनकी कुल कमाई 109 मिलियन डॉलर है। रोनाल्डो वर्तमान में इटालियन फुटबॉल लीग “सीरी आ” में युवेंतस नामक फुटबॉल क्लब के लिए खेलते हैं।
  • तीसरे स्थान पर नेमार है वे भी फुटबॉलर है, ब्राज़ील के नेमार की कमाई 105 मिलियन डॉलर है।
  • उनके बाद चौथे स्थान पर मेक्सिको के मुक्केबाज़ कानेलो अल्वारेज़ है उनकी कुल कमाई 94 मिलियन डॉलर है।
  • पांचवें स्थान पर टेनिस के मशहूर खिलाड़ी रॉजर फेडरेर है, उनकी कुल कमाई 93.4 मिलियन डॉलर।
  • छठे स्थान पर रसल विल्सन है वे एक अमेरिकी खिलाड़ी हैं, वे अमेरिकन फुटबॉल खेलते हैं, उनकी कुल कमाई 89.5 मिलियन डॉलर है।
  • सातवें स्थान पर आरोन रॉजर्स है वे भी एक अमेरिकी खिलाड़ी हैं, वे अमेरिकन फुटबॉल खेलते हैं, उनकी कुल कमाई 89.3 मिलियन डॉलर है।
  • आठवें स्थान पर लेब्रोन जेम्स है वे प्रसिद्ध बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं, उनकी कुल कमाई 89 मिलियन डॉलर है।
  • नौवें स्थान पर स्टीफन करी है वे अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं, उनकी कुल कमाई 79.8 मिलियन डॉलर है।
  • वहीं आखिरी यानि 10वें स्थान पर केविन डूरंट है वे अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं, उनकी कुल कमाई 65.4 मिलियन डॉलर है।

फोर्ब्स पत्रिका में वित्त, उद्योग, निवेश तथा मार्केटिंग जैसे विषयों पर लेख छपते हैं। फोर्ब्स पत्रिका का पहला संस्करण 15 सितम्बर, 1917 को जारी हुआ था। फोर्ब्स पत्रिका का मुख्यालय अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित है।