गुजरात में चक्रवात : आज वेरावल तट से टकराएगा तूफान ‘वायु’, 10 जिलों में हुआ अलर्ट जारी

ख़बरें अभी तक । चक्रवात ‘वायु’ गुजरात के तट की ओर बढ़ने के साथ ही खतरनाक तूफान में तब्दील हो चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक, बृहस्पतिवार दोपहर के वक्त यह वेरावल तट से 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टकराएगा। हालांकि आमतौर पर तूफान टकराने के बाद कमजोर पड़ जाता है। लेकिन मौसम विभाग का आकलन है कि अगले 24 घंटे में यह चक्रवात काफी तबाही मचा सकता है। विभाग ने गुजरात और दमन द्वीव के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका जताई है। इस बीच, बुधवार को गृहमंत्रालय ने गुजरात के दस जिलों में आम अलर्ट जारी किया है। एनडीआरएफ की 52 टीमों को गुजरात भेजा गया है, जबकि सेना को स्टैंड बाय पर रखा गया है। इतना ही नहीं तूफान से निपटने के लिए नौसेना के विमानों और पोतों को भी तैयार रखा गया है।

 

पीएम ने की अपील  ‘चक्रवात वायु से प्रभावित होने वाले सभी लोगों की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं। सरकार और स्थानीय एजेंसी जानकारी मुहैया करा रही हैं, जिसका मैं प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों से अनुसरण करने का अनुरोध करता हूं।’ – नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

मदद करें कांग्रेस कार्यकर्ता  ‘चक्रवात वायु गुजरात तट के करीब पहुंचने वाला है। मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे प्रभावित क्षेत्रों में लोगाें की मदद को तैयार रहें। मैं सभी लोगों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।  – राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष