हरियाणा में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए दुष्यंत चौटाला ने उठाया ये कदम

ख़बरें अभी तक: हरियाणा में बेरोजगारी को खत्म करने के लिए जननायक जनता पार्टी ने एक मुहिम शुरु की है। ‘रोजगार मेरा अधिकार’ मुहिम शुरु करते हुए दुष्यंत चौटाला ने युवाओं को रोजगार दिलाने के ले प्राइवेट कंपनियों से संपर्क साधा है। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि पिछले तीन दिनों के भीतर हिसार, कैथल और जींद जिलों के लगभग 100 युवाओं को नौकरियां दिलाई गई है। प्राइवेट कंपनी द्वारा जींद, हिसार कैथल जिला में रोजगार मेले लगाए गए जिसमें सैंकड़ों बेरोजगार  युवाओं ने नौकरी के लिए आवेदन किया। इनमें से कंपनी द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा करने वाले करीब सौ आवेदकों को हाथों हाथ ज्वाइनिंग लेटर भी दिए गए।

दुष्यंत चौटाला ने यहां कहा कि जननायक जनता पार्टी ‘रोजगार मेरा अधिकार’ मुहिम के तहत बेरोजगार युवाओं से फार्म भरवाएगी और उनका आंकड़ा इकट्ठा करेगी, ताकि सरकार पर उन्हें रोजगार देने के लिए दबाव बनाया जा सके। जेजेपी का कहना है इन्हीं आंकड़ों के आधार पर युवाओं को रोजगार देने के लिए जजपा सत्ता में आने पर ‘रोजगार मेरा अधिकार’ कानून लेकर आएगी, जिसमें हर हाथ को काम की गारंटी होगी। साथ ही जेजेपी हर जिला कार्यालय में रोजगार डेस्क स्थापित करेगी। दुष्यंत चौटाला ने एक सवाल के जवाब में कहा कि निजी क्षेत्र में प्रदेश की 75 फीसद नौकरियां हरियाणा के युवाओं के लिए आरक्षित करने की हमारी योजना है। साथ ही सरकारी नौकरियों के आवेदन के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी, परीक्षा गृह जिले में होगी। दिल्ली, गुरुग्राम आदि बड़े शहरों में हरियाणा के युवाओं के लिए छात्रावास खोले जाएंगे। दुष्यंत चौटाला ने राज्य में बढ़ती बेरोजगारी पर चिंता जताते हुए भाजपा को कठघरे में खड़ा किया है।