Xiaomi के ये दो फोन आज होंगे लॉन्च, जानिए क्या होगा इनमें खास

खबरें अभी तक। Xiaomi आज फिर ग्लोबली अपनी Mi 9T सीरीज लॉन्च करने वाली है। इन फोन्स को लॉन्च करने वाला यह इवेंट मैड्रिड, मिलन और पेरिस में आयोजित किए जाएगा। टीजर के अनुसार Mi 9T में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, NFC सपोर्ट, पॉप-अप सेल्फी कैमरा मैकेनिज्म और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन इवेंट्स में Mi 9T और Mi 9T Pro फोन्स को लॉन्च किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इन फोन्स को Xiaomi ग्लोबल ट्विटर हैंडल पर भी टीज किया गया है। बता दें कि फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Xiaomi Mi 9T और Mi 9T Pro की कीमत की बात करें तो एक बलगेरियन साइट पर की गई लिस्टिंग के अनुसार Mi 9T के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 769.90 BGN यानी करीब 30,900 रुपये है। ये फोन ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। वहीं, एक फिलिपिन्स वेबसाइट के अनुसार फोन की कीमत 19,000 PHP यानी करीब 25,500 रुपये है। Redmi K20 को Mi 9T भी कहा जा रहा है। वहीं Redmi K20 इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टौरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन यानी करीब 20,200 रुयपे है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2099 चीनी युआन यानी करीब 21,200 रुपये है। वहीं इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2599 चीनी युआन यानी तकरीबन 26,200 रुपये है।

Mi 9T Pro की ग्लोबल कीमत का अभी खुलासा नही किया गया हैं। Xiaomi Mi 9T Pro  के फीचर्स की बात करें तो नीदरलैंड की लिस्टिंग के मद्देनजर यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर कार्यरत होगा। इसमें 6.39 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस होगा। वहीं  इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की कनेक्टिविटी के बारे में बताए तो ये 4जी एलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक जैसे फीचर्स एड किए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4.0 को सपोर्ट करती है। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ उपलब्ध करया जाएगा। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं, 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा के साथ दिया गया है।

Mi 9T के फीचर्स का खुलासा करते हुए हे आपको बता दें कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 48MP प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। वहीं 20MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा, 6.39 इंच फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 4000mAh की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 भी एड किया गया है। रिटेल बक्स कार्बन ब्लैक वैरिएंट के साथ 6GB रैम और 64GB स्टोरेज का है। बॉक्स की इमेज में हैंडसेट रेंडर के साथ Mi 9T की ब्रांडिंग दिखाई पड़ रही है। वहीं नई Mi 9 सीरीज फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा हो सकता है।