CM ममता बनर्जी ने किया ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति का अनावरण

खबरें अभी तक। बंगाल में इन दिनों सियासी बवाल जारी है. बीजेपी और टीएमसी के बीच हर रोज आपसी जंग बरकरार है. बीते रविवार को बीजेपी के एक कार्यकर्ता का शव पेड़ से लटका मिला था जिसके बाद बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप लगाए थे. लेकिन टीएमसी इस बात को मानने से इंकार कर रही है. आपको बता दें कि मंगलवार को टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान ममता बनर्जी ने बीजेपी पर कटाक्ष करना भी नहीं छोड़ा. आपको बता दें कि लोकसभा चुनावों में अमित शाह की रैली के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा में समाज सुधारकर ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ दिया गया था. मूर्ति के टूटने से ममता बनर्जी आग बबुला हो गई और बीजेपी पर आरोप लगाने शुरु कर दिए. जहां एक ओर ममता बनर्जी का कहना था कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ा है तो वहीं बीजेपी ने भी आरोप टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर लगाए. एक चुनावी रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने मूर्ति को लेकर कहा था कि ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने तोड़ा है लेकिन हम इसे पंच धातु से पुन: बनाएंगे. लेकिन बीजेपी इसे पंच धातु से बनवाती इससे पहले ही ममता बनर्जी ने आज इस मूर्ति का अनावरण कर दिया है.

Image result for ममता बनर्जी ने किया विद्यासागर की मूर्ति का अनावरण

ममता बनर्जी ने कोलकात्ता स्थित विद्यासागर कॉलेज में समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति का अनावरण किया. इसी दौरान ममता बनर्जी ने बीजेपी को भी निशाने पर लिया. इसी दौरान सीएम ममता बनर्जी ने राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को लेकर कहा, ‘मैं राज्यपाल का सम्मान करती हूं लेकिन हर पद की एक संवैधानिक सीमा होती है, बंगाल को बदनाम किया जा रहा है, यदि आप बंगाल की संस्कृति को बचाना चाहते हैं तो साथ आइए. वहीं आगे बोलेत हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल को गुजरात बनाने की साजिश रचि जा रही है, बंगाल गुजरात नहीं है’.