प्रदेश कांग्रेस में बड़े फेरबदल के संकेत, पाटिल बोली हिमाचल कांग्रेस की होगी मेजर सर्जरी

ख़बरें अभी तक। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस में बड़े फेरबदल की सुबगुहाट तेज हो गई है. चुनाव के बाद प्रदेश प्रभारी में रजनी पाटिल ने सभी कांग्रेस नेताओं से अलग- अलग कमरों में बैठके की है. पहली समीक्षा बैठक में पार्टी की प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल से हिमाचल कांग्रेस के पदाधिकारियों को बदलने की सिफारिश की है.
चुनाव में हार के कारणों को लेकर कांग्रेस के चारों उम्मीदवारों ने अपनी रिपोर्ट भी सौंप दी है. वहीं बताया जा रहा है कि कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पार्टी हाईकमान से तुरंत पीसीसी, डीसीसी, बीसीसी के पदाधिकारियों को बदलने की भी मांग कर डाली है. बतातें चले कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हिमाचल में बड़ा झटका लगा है. अब उपचुनाव को लेकर कांग्रेस सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं को एकजुट होने को कह रही है. शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान रजनी पाटिल ने कहा चारों संसदीय क्षेत्रों से कांग्रेस के प्रत्याशियों ने उन्हें लिखित में अपनी रिपोर्ट दे दी है, जिसमें हार के कारणों का जिक्र किया गया है और इस रिपोर्ट को हाईकमान के पास रखेंगे जिसके बाद आगे निर्णय लिया जाएगा । प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा की लोकसभा चुनाव की हार के बाद अब हिमाचल कांग्रेस में मेजर सर्जरी होगी.