जेजेपी का बदला चुनाव चिन्ह, ‘चप्पल’के बाद क्या ‘चाबी’ से खुलेगा किस्मत का ताला

ख़बरें अभी तक: इन दिनों जननायक जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह बदलने को लेकर काफी चर्चाएं चल रही थी। लोकसभा चुनाव में हारने के बाद जेजेपी ने तुरंत अपने चुनाव चिन्ह को बदलने का निर्णय लिया। जिसके बाद आज जेजेपी को नया चुनाव चिन्ह ‘चाबी’ दिया गया है। इससे पहले जेजेपी का चुनाव चिन्ह चप्पल था। जेजेपी ने लोकसभा चुनाव भी इसी चिन्ह के साथ लड़ा था। चुनाव में करारी शिकस्त झेलने के बाद जेजेपी ने अपनी हार का जिम्मा चुनाव चिन्ह पर थोपा।

लोकसभा चुनाव में जब जेजेपी को चुनाव चिन्ह के रुप में चप्पल मिला था,तो उस समय जेजेपी अपने चुनाव चिन्ह को चौधरी देवी लाल के पैरों की खड़ाऊ बता रही थी, साथ ही दावा कर रही थी की हमारे पास चौधरी देवीलाल का आर्शिवाद है, और इस चुनाव में अपनी जीत हासिल करेंगे। लेकिन लोकसभा चुनाव में हार के बाद जेजेपी ने तुरंत अपना चुनाव चिन्ह बदल दिया है।