मैसेजिंग एप स्नैपचैट में एड हुआ एक नया फीचर, जानिए इसमें क्या है खास

खबरें अभी तक। मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप स्नैपचैट में जल्द ही नया फीचर एड होने वाला है।इस फीचर की मदद से एक स्टीकर की मदद से प्राइवेट ग्रुप चैटिंग का हिस्सा बना सकेंगे। इस फीचर का खुलासा जैन मैन्चुन वोंग ने अपने ट्विटर अकाउंट द्वारा दी है। पोस्ट बताया गया कि स्नैपचैट ग्रुप चैट स्टीकर तैयार कर रहा है। वहीं उसमें कहा गया है कि इंस्टाग्राम भी ऐसा ही एक फीचर तैयार कर रहा है। जिसकी जानकारी बीते माह दी गई थी। अब इंतजार इस बात का है कि दोनों में से कौन यह फीचर पहले लॉन्च करता है।

आपको बता दें कि एप अपने खो रहे यूजरबेस को दोबारा वापस पाना चाहता है। यह अपने आप में एक नया फीचर है, जो किसी अन्य मोबाइल एप में अब तक मौजूद नहीं है।