चरखी दादरी के तीन युवकों का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ चयन

ख़बरें अभी तक: हरियाणा के चरखी दादरी के तीन युवक भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुए हैं। तीनों युवकों के सेना में चुने जाने के बाद पूरे हरियाणा के लिए खुशी की बात है। बता दें कि तीनों होनहारों ने देहरादून में आयोजित पासिंग परेड के दौरान देशसेवा की शपथ ली है। देहरादून की सैन्य अकादमी में 144वीं पासिंग आउट परेड में देशभर से 380 युवाओं ने देश सेवा की शपथ ली है। इनमें चरखी दादरी से तीन होनहार भी शामिल हैं।

आपको बता दें कि चरखी दादरी से विक्रम कुंडू पुत्र धनराज कुंडु का चयन हुआ है। विक्रम कुंडू के पिता धनराज कुंडू चरखी दादरी रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक हैं। इसी प्रकार हिमांशु सांगवान पुत्र प्रवक्ता रमेश सांगवान ने भी सैन्य अधिकारी की शपथ ली है। हिमांशु ने दसवीं कक्षा शहर के एपीजे स्कूल से और 12वीं कक्षा एचडी पब्लिक स्कूल बिरोहड़ से उत्तीर्ण की थी। उसके बाद हिमांशु ने गुरुग्राम से बीटेक की थी। वहीं नवदीप सांगवान के होनहार पुत्र सुरेंद्रपाल निवासी छपार भी सेना में अधिकारी बने हैं, इससे चरखी दादरी सहित हरियाणा में खुशी का माहौल है।