जानिए रविवार के दिन मार्किट में क्या है पेट्रोल, डीजल के दाम

खबरें अभी तक। पेट्रोल, डीजल के दाम में कटौती का सिलसिला लगातार चौथे दिन जारी रहा है। आपको बता दें कि तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 16 पैसे जबकि डीजल में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती कर दी है। वहीं इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 70.56 रुपये हो गया है। साथ ही आपको बता दें कि एक लीटर डीजल के लिए 64.50 रुपये देने होंगे।

अब अगर इंडियन ऑइल की वेबसाइट के मुताबिक बताए तो  दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर 70.56 रुपये, 72.81 रुपये, 76.25 रुपये और 73.31 रुपये प्रति लीटर कर दिए गए हैं।वहीं डीजल के दाम भी चारों महानगरों में घटकर 64.50 रुपये, 66.42, 67.64 रुपये और 68.24 रुपये प्रति लीटर कर दिए गए हैं।जानकारी के लिए आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की रिटेल कीमतें ग्लोबल दाम और रुपये-अमेरिकी डॉलर के एक्सचेंज रेट पर निर्भर करती हैं।