GOOGLE MAP ने भारत में PUBLIC NAVIGATION के लिए नए फीचर किये लांच

ख़बरें अभी तक। दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियों को सहूलियत प्रदान करने के लिए गूगल मैप ने भारत में पब्लिक नेविगेशन के लिए कई नए फीचर लांच किये हैं। इससे अब यूजर्स को बस ट्रेवल की समय सारणी, रेल का लाइव स्टेटस की जानकारी मिलेगी। गूगल मैप का नया फीचर, रियल टाइम बस ट्रेवल सूचना भारत में लांच किया गया इस किस्म का पहला फीचर है, इसमें यूजर को इस बात की जानकारी मिलेगी कि उसे बस द्वारा अपने गंतव्य तक पहुंचने में कितना समय लगेगा, इसमें लाइव ट्रैफिक स्थिति को भी मध्यनजर रखा जाता है। इस फीचर का लाभ अभी केवल इन 10 भारतीय शहरों को मिलेगा, यह 10 शहर हैं: दिल्ली, बंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ, चेन्नई, मैसूर, कोइम्बतूर और सूरत।

रियल टाइम ट्रेन स्टेटस सूचना: इस फीचर के द्वारा यूजर को ट्रेन के लाइव स्टेटस के बारे में जानकारी मिलेगी, इसके द्वारा यूजर को यह पता चल सकेगा कि ट्रेन देरी से आ रही है अथवा नहीं। यह फीचर केवल लम्बी दूरी की ट्रेन के लिए उपलब्ध होगा। मिक्स मोड नेविगेशन: इस फीचर के बारे में यूजर को जानकारी मिल सकेगी की क्या मेट्रो, लोकल ट्रेन अथवा बस से यात्रा करना बेहतर है अथवा ऑटो-रिक्शा से। इससे यूजर को विभिन्न स्टेशन/स्टॉप पर परिवहन का माध्यम बदलने की जानकारी भी मिल सकेगी। अभी यह फीचर दिल्ली और बेंगलुरु के लिए उपलब्ध है, बाद यह फीचर अन्य शहरों के लिए भी उपलब्ध करवाएगा।