क्यों अखिलेश यादव ने गठबंधन को बताया एक असफल प्रयोग

खबरें अभी तक। मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने गठबंधन का साथ छोड़ने का एलान करते हुए आने वाले उपचुनावों में अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. तो वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रालोद भी गठबंधन से अपना साथ छोड़ रही है और शायद आज शाम तक इस मामले में पूर्ण परिणाम सामने आ जाएं. इस पूरे मामले को लेकर अखिलेश यादव कि प्रतिक्रिया सामने आई है. अखिलेश यादव ने मायावती के इस निर्णय पर बोलते हुए कहा कि यह एक प्रयोग था और कभी-कभी प्रयोग सफल नहीं होते. अखिलेश यादव ने आगे बोलते हुए कहा उनका सम्मान मेरा सम्मान है. उनके लिए हमेशा सम्मान रहेगा. रास्ते अलग हो सकते हैं, मंजिलें अलग हो सकती है, सिद्धांत अलग हो सकते हैं.

अखिलेश बोले मैने पहली प्रेस वार्ता में भी यही बात कही थी और मैं अब भी यही दोहरा रहा हूं. इसी दौरान अखिलेश यादव ने यूपी की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और अपने कार्यकर्ताओं को भी 2022 के लिए तैयार रहने को कहा. अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में समाजवादी सरकार आनी जरुरी है क्योंकि अपराध बड़ गए हैं और जगह-जगह सपा कार्यकर्ताओं की हत्याएं हो रही है.