उत्तर प्रदेश: मायावती के बाद अब RLD भी छोड़ सकती है सपा का साथ

ख़बरें अभी तक। उत्तर प्रदेश में बसपा के बाद अब राष्ट्रीय लोकदल भी सपा का साथ छोड़ सकती है। लोसकसभा चुनावों से पहले सपा, बसपा, आरएलडी ने उत्तर प्रेदश में महागठबंधन किया था। जिसका असर यूपी में देखने को नहीं मिला।

बता दें कि इससे से पहले बसपा सुप्रीमों मायावती ने महागठबंधन से अलग होने के संकेत दे दिए हैं। अब RLD भी इससे अलग हो सकती है। इसे लेकर जयंत चौधरी पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर शाम तक अंतिम फैसला ले सकते हैं।

लोकसभा चुनाव में तीनों दल साथ मिलकर लड़े थे फिर भी बीजेपी का मुकाबला करने में नाकाम रहे. चुनाव नतीजों में बसपा को 10 तो सपा को सिर्फ 5 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि पश्चिमी यूपी की पार्टी RLD को एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हो पाई थी. साफ है आरएलडी को गठबंधन में चुनाव लड़ने से कोई फायदा नहीं हुआ और ऐसे में अब अजीत सिंह की पार्टी भी गठबंधन से अलग हो सकती है।