पेट्रोल- डीज़ल की कीमत में पहली बार 1 रूपये तक की गिरावट की गई दर्ज

खबरें अभी तक। बुधवार को यानि आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम मंगलवार के मुकाबले बिना बदलाव के 71.23 रुपये पर स्थिर रहे हैं। साथ ही एक लीटर डीज़ल की कीमतें भी बिना बदलाव के  65.56 रुपये पर हैं। बता दें कि पिछले छह दिन में पेट्रोल 63 पैसे सस्ता हो चुका है। साथ ही डीज़ल की कीमत में 1.07 रुपये तक गिरावट दर्ज की गई हैं। जैसा कि आप सभी जानते है कि पूरे देश में प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के बदले हुए रेट लागू किए जाते हैं।

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक बुधवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकता और चेन्नई में पेट्रोल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 71.23 रुपये, 76.91 रुपये, 73.47 रुपये और 74.01 रुपये प्रति लीटर भुगतान करना पड़ रहा है। वहीं चारों महानगरों में ग्राहकों को डीजल के लिए क्रमश: 65.56 रुपये, 68.76 रुपये, 67.48 रुपये और 69.36 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है।

कीमतों में इतनी गिरावट का मुख्य कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार सातवें दिन गिरावट का सिलसिला जारी होना है। इस दौरान बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के दाम में लगभग 10 डॉलर प्रति बैरल की कमी आई है।