इटली के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एटना ज्वालामुखी में हुआ विस्फोट

ख़बरें अभी तक। इटली के माउंट एटना ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है बता दें कि माउंट एटना यूरोप का सबसे ऊंचा तथा काकेशस के बाहर सबसे सक्रीय ज्वालामुखी है। माउंट एटना एक सक्रीय स्ट्रेटोवोल्केनो है। यह इटली में सिसिली के पूर्वी तट पर स्थित है। इस ज्वालामुखी से निकलने वाला लावा और धुल का गुबार मीलों दूर से दृश्यमान है। बता दें कि इससे पहले दिसम्बर, 2018 में भी इस ज्वालामुखी पर विस्फोट हुआ था। जिस कारण निकटवर्ती क्षेत्रों में 4.3 की तीव्र वाले भूकंप आये थे।

बता दें कि इस ज्वालामुखी में बड़ा विस्फोट कुछ सालों पहले 1992 में हुआ था। यह ज्वालामुखी 3,326 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह इटली का सबसे ऊंचा पर्वत है। यह ज्वालामुखी अफ्रीकन प्लेट और यूरेशियन प्लेट की सीमा पर स्थित है। माउंट एटना निरंतर ही सक्रीय रहता है। संयुक्र राष्ट्र ने माउंट एटना को डिकेड वोल्केनो का खिताब दिया था साथ ही इसे यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल की सूची में भी शामिल किया है।